हेलो दोस्तों, आप का इंटरनेट कैसा चल रहा है? यदि आप का इंटरनेट स्लो चलता है तो यह आर्टिकल आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। इस लेख में हम बात करेंगे Google Weblight क्या है? और इससे क्या होता है ? Google Weblight से सम्बंधित बहुत से प्रश्न हमारे मन में आते है जैसे:
Google Weblight क्या है?
क्या वास्तव में Google Weblight से स्पीड बढ़ती है ?
Google Weblight कौन से डिवाइस पर काम करती है ?
Google Weblight कैसे काम करता है?

दोस्तों यदि आप इन सब सवालों के जवाब जानना चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ और इस लेख को पूरा पढ़िए क्योकि इन सब सवालों के जवाब हम इस लेख के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे। तो आइये शुरू करते है।
Google Weblight क्या है?
बहुत से देशों जैसे भारत में इंटरनेट स्पीड की समस्या बहुत ज्यादा रहती है। कई बार तो स्पीड इतनी स्लो आती है कि कोई भी वेबसाइट अपलोड नहीं होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए गूगल ने google weblight लांच किया। इसके माध्यम से 2G स्पीड को हम 3G की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
इससे आप के इंटरनेट की स्पीड 4X अर्थात स्पीड 4 गुना तक बढ़ जाती है। इसके माध्यम से किसी भी वेबसाइट को स्लो कनेक्शन में भी स्पीड से खोला जा सकता है।
Google Weblight वैसे तो एंड्राइड मोबाइल के लिए बनाया गया था लेकिन आप इसको अपने कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते है।
- Google Sitelinks क्या है और Sitelinks सर्च रिजल्ट में कैसे दिखाये
- Flyout Sponsorship से कमाए Dollar में
- URl Shortener Websites in Hindi | पैसा कमाने का आसान तरीका
- 20 Websites से हाई क्वालिटी Do Follow बैकलिंक बनाये
- सबसे अच्छे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म की लिस्ट |Best Blogging Platform In Hindi
Google Weblight कैसे काम करता है? | Google Weblight के फायदे
Google Weblight स्लो इंटरनेट कनेक्शन वालो के लिए एक बहुत ही शानदार सर्विस है। इससे किसी भी वेबसाइट को 4 गुना स्पीड से खोला जा सकता है। जो लोग इंटनेट उपयोग करते है उनको तो पता ही है की स्लो इंटरनेट से कितनी मुश्किल आती है। इसलिए स्लो इंटरनेट वालो के लिए यह तकनीक वरदान से कम नहीं है।
गूगल वेब जब किसी भी वेबसाइट को अपलोड करती है तो बहुत काम डाटा का उपयोग करते हुए उसे ऑप्टिमाइज़ कर देती है। जिससे वेबसाइट जल्दी तो लोड होती ही है साथ में डाटा की भी बचत होती है। जिससे यूजर के साथ इंगेजमेंट बढ़ता है और ट्रैफिक में भी फायदा मिलता है।
इसके लिए गूगल स्लो स्पीड से अपलोड हो रहे वेबसाइट पेजेज को ट्रांसकोडे कर के ऑप्टिमाइज़ कर देता है जिससे पेज जल्दी लोड होते है।
क्या वास्तव में Google Weblight से स्पीड बढ़ती है ?
दोस्तों गूगल वेबलिघट से स्लो इंटरनेट में भी अच्छी स्पीड आती है। मैंने भी इसको देखा है जब स्पीड स्लो आती है इस तकनीक से किसी भी वेबसाइट को स्पीड से लोड कर सकते है।
Google Weblight कौन से डिवाइस पर काम करती है ?
वैसे तो गूगल वेब लाइट को एंड्राइड मोबाइल के लिए लांच किया गया था लेकिन आप इस को कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते है।
जब आप किसी भी वेबसाइट को स्लो इंटरनेट कनेक्शन में अपलोड करते है तो गूगल वेब लाइट उसे आटोमेटिक डिटेक्ट कर लेता है और उसे लाइट रूप में खोलता है।
यदि आप किसी वेबसाइट को गूगल वेब लाइट के रूप में देखना चाहते है तो नीचे दिए गए यूआरएल का उपयोग करें।
https://googleweblight.com/i?u=https://hindiduniyaa.com/&f=1&source=wax
इसमें https://hindiduniyaa.com की जगह पर अपनी वेबसाइट का यूआरएल डाले ।
इस लेख से हमने क्या सीखा
दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हमने Google Weblight क्या है? तथा इसके बारे में और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। उम्मीद करता हूँ आप को यह लेख पसंद आया होगा। यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते है या अपना अनमोल सुझाव देना चाहते है तो हमे कमेंट करके दे सकते है।
हिंदी दुनिया पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।