यदि आप Internet पर थोड़ा समय बिताते है तो आप ने Blog के बारे में अवश्य सुना होगा। Blog क्या है और Blog Writing कैसे करते है हिंदी में

Facebook, YouTube, Twitter, LinkedIn जैसे बहुत से सोशल प्लेटफार्म पर Blog के बारे में जानकारी देखी होंगी।
Blog शब्द आजकल बहुत चर्चा में है लेकिन क्या आप इसके बारे में जानते है ?
Blogger और Blogging क्या है ?
Blog Writing क्या है और कैसे करते है ?
ऐसी ही Blog के बारे में बहुत सी जानकारियां आपको इस लेख में मिल जाएगी। यदि आप Blog तथा Blogging से जुडी महत्वपूर्ण बाते जानना चाहते है तो आप को इस आर्टिकल के माध्यम से सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा। आइये जानते है Blog के बारे में कुछ रोचक जानकारियां।
Blog क्या है? | What is a Blog in Hindi
Blog एक इंटरनेट पर Information Provider वेबसाइट होती है जिसके द्वारा जानकारी इंटरनेट के माध्यम से लोगो तक पहुंचाई जाती है। ब्लॉग पर हम अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल जानकारी दे सकते है। Blog को “Weblog” भी कहा जा सकता है।
Blog में आप अपनी पिकनिक, ट्रैवल, भोजन या किसी टॉपिक पर विशेष ज्ञान पर Blog बना सकते है। वैसे तो Blog पर आप कुछ भी डाल सकते है लेकिन हमे कोशिश करनी चाहिए की हमारा Blog पढ़ कर लोगो को अच्छा लगे और उससे उन का कुछ फायदा हो।
यदि आप को किसी भी फील्ड में रूचि है और आप उस पर लिखना चाहते है और लोगो तक पहुंचना चाहते है तो यह Blog के द्वारा आसानी से संभव है।
Blog के लिए आप कोई भी Topic Select कर सकते है जैसे यदि आप बच्चो को पढ़ाते है तो उस पर भी Blog बना सकते है। यदि आप को घूमने का शोक है तो आप लोगो को उस जगह के बारे में अपने Blog के माध्यम से बता सकते है। आप विभिन्न प्रकार के खाने बनाने के बारे में भी Blog बना सकते है।
इस प्रकार Blog के लिए आप कोई भी एक Topic Select कर सकते है और उस के बारे में लिख कर या फोटो डाल लोगो तक पहुंचा सकते है। यदि आप का Blog लोगो को पसंद आता है तो आप उस के माध्यम से पैसे भी कमा सकते है।
Blogger क्या होता है? |What is a Blogger
Blogger वो होता है जो Blog बनाकर उस में Blog Post डालता है। ऐसी टॉपिक पर रिसर्च करता है जो लोगो को पसंद आये और लोग उसे पढ़ना पसंद करे। वह उन Techniques को अपने Blog पर लगता है जिनके द्वारा उसके Blog पर अधिक से अधिक विजिटर आ सके।
इस प्रकार Blog बना कर उस पर Blog Post डालने तथा उस का Promotion करने वाला ही Blogger कहलाता है।
Blogging क्या होती है?| What is a Blogging ?
Blog को daily Base पर अपडेट करना तथा नई – नई Blog Post डालना ही Blogging कहलाता है।
Blog Writing क्या है? | What is Blog Writing?
Blog को Weblog भी कहा जाता है। ब्लॉग पर पब्लिश करने के लिए जो Content लिखा जाता है उसे ही Blog writing कहते है। यह Content ब्लॉग पोस्ट के द्वारा Publish किया जाता है। Blog Post का कंटेंट यूनिक और आसानी से पढ़े जाने योग्य होना चाहिए।
Blog कैसे स्टार्ट करें | Starting a Blog
नया Blog Start करने के लिए सबसे पहले हमे Blog के लिए Niche को चुनना होगा। ऐसी Niche का चुनाव करे जिस पर आप आसानी से बहुत से Blog Post लिख सके। Niche Select करने के बाद, Blog बनाने के लिए हम किसी भी Blogging Platform का चुनाव कर सकते है और Blog बना सकते है।
Top 20 Best Niche idea in hindi.
Best Blogging Platform
नया Blog Start करने के लिए Blogging Platform की आवश्यकता होती है जिस पर Blog बनाया जाता है। Blogging के लिए Free तथा Paid दोनों तरीके के प्लेटफार्म उपलब्ध है। जैसे blogger.com and WordPress । Blogging के लिए इन दोनो प्लेटफार्म का उपयोग बहुत अधिक होता है।
1. Blogger पर Blog बनाना
Blogger, गूगल का प्लेटफार्म है। यह आप को Free Blog बनाने की सुविधा देता है। इसमें आप को Domain Name और Hosting की आवशयकता नहीं होती है। यह सब blogger में फ्री में मिलता है। जो लोगो Blogging की शुरुआत आकर रहे है और पैसे की दिक़्क़त है तो उन के लिए blogger बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। जहां से वो Blogging की शुरुआत कर सकते है।
यदि आप Blogger पर Blog बनाना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे।
2. WordPress पर Blog बनाना
Blog बनाने के लिए WordPress से अच्छा कोई प्लेटफार्म नहीं है। यह आप को सभी एडवांस सेटिंग्स के साथ मिलता है। इसमें Customization की पूरी सुविधा मिलती है। WordPress पर Blog बनाने के लिए आप को Domain और Hosting की आवशयकता होती है। WordPress पर Blog कैसे बनाते है ? WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को अप्लाई करो।
#1 Domain ख़रीदे
WordPress पर Blog बनाने के लिए सबसे पहले हमे Domain की आवशयकता होती है। आप किसी भी अच्छी डोमेन प्रोवाइडर साइट से डोमेन ले सकते है।
Domain क्या होता है और कहाँ से ख़रीदे जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
#2 Hosting
WordPress पर Blog बनाने के लिए Hosting खरीदना पढता है। Hosting पर ही WordPress को होस्ट करते है। जहां से हमारा Blog ऑनलाइन होता है। आप Domain और Hosting एक ही साइट से खरीद सकते है। जिससे आप को Name servers को redirect करने की आवशयकता नहीं होती है।
सस्ती होस्टिंग खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
#3 WordPress Blog कैसे बनाये ?
जब हम Domain और Hosting खरीद लेते है तो WordPress पर Blog बनाने के लिए उसको Hosting पर अपलोड करते है और अपने अनुसार Themes और Plugin Add करते है। ये सब करने के बाद पोस्ट लिखना शुरू करते है।
WordPress पर ब्लॉग बनाना सीखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस लेख में आप ने Blog क्या है और Blog Writing कैसे करते है हिंदी में के बारे में जाना। यदि आप को ये लेख पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे। आप Blog बनाने से Related कोई प्रश्न हो तो आप मुझ से कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Keyword: free blogs, starting a blog, Blogger और Blogging क्या है ? , writing a blog, blogs, earning money online, blog sign up, what is blog writing, my blog, blog kya hai, blog kya hai hindi me, blogging platforms, blog kya hai hindi duniyaa, blogging kya hai, blogger kya hota hai, blogger ka kya kam hota hai, blogging kaise karte hai, what is a blog, blog post, how I make money online, free web create, personal blogging, blogcom, make money online in Hindi, blogging on google, blogger SEO tools, earn money to, blog post website, blogger Hindi,Blogger क्या होता है?, Blogging क्या होती है?,
log in to Blogspot, Blog क्या है और Blog Writing कैसे करते है हिंदी में, blog kya Hota hai Hindi me, Hindi duniyaa, How to starting a blog, blog writing kya hai, Hindi duniya, Blog क्या है और Blog Writing कैसे करते है हिंदी में ।