इंटरनेट के ज़माने में Online money कमाना कौन नहीं चाहता। आजकल तो Online money कमाने का चलन बढ़ता ही जा रहा है। सभी ऑनलाइन पैसे बनाने का जुगाड़ खोजते रहते है। इस लेख में हम Upstox App Kya Hai in Hindi और इससे पैसे कैसे कमाये के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है। इसमें हम आप को free Demat Account open कैसे करते है ? ये भी बताएँगे। यह Fast Money Making का सबसे अच्छा तरीका है।

यदि आप Stock Marketing और Mutul Funds जैसे पैसे कमाने के माध्यम में Interest रखते है तो आप के लिए इससे सुनहरा मौका हो ही नहीं सकता। Upstox से जुड़कर Make Money Online आप आसानी से कर सकते है।
Upstox App Kya Hai in Hindi | Upstox क्या है ? | Upstox Kya Hai
Upstox एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है। यह आप को Stock Market और Mutul Funds में ट्रेडिंग के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म प्रदान करती है। उपस्टेक्स में ट्रेडिंग करने के लिए आप को बस एक मोबाइल की आवशयकता होती है। इसके द्वारा आप घर बैठे आसानी से शेयर खरीद और बेच सकते है। उपस्टेक्स लगातार 12 साल से लोगो को ट्रेडिंग प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है। यह ट्रेडिंग से Make Money Online at Home का अच्छा बिकल्प है।
ट्रेडिंग के बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनमे से बहुत सी कंपनी कम कीमत में ट्रेडिंग का करने का दावा करती है लेकिन वास्तव में उनके चार्ज बहुत ज्यादा होते है।
Uptox पर आप को कोई Hidden चार्ज नहीं मिलेगा। यह NSE, BSE aur MCX पर ट्रेडिंग का एक अच्छा प्लेटफार्म है। यह सभी को फ्री में Demat Account Open करने का ऑफर भी देती है। इस पर आप डॉक्यूमेंट का ऑनलाइन सत्यापन करके ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।
इसके बेहतरीन होने का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है कि उप्टोक्स पर 1 महीने में करीब 1 लाख Demat Account खुल चुके है। एक बात और जब किसी प्लेटफार्म पर बड़े उद्योगपति अपने पैसे लगाते है तो उस पर लोगो का विश्वास अपने आप ही बढ़ जाता है। Upstox पर भी रतन टाटा जैसे लोगो ने इन्वेस्टमेंट कर रखा है।
Upstox कहाँ की कंपनी है? | Upstox के मालिक कौन है ?
Upstox पूर्ण रूप से भारतीय कंपनी है। यह एक निजी क्षेत्र की कंपनी है। जो RKSV Sucrities Pvt. Ltd के अंतर्गत आती है। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। Upstox के संस्थापक श्री रवि कुमार और रघुकुमार है। इसकी स्थापना 2009 में हुई थी। अब यह भारत की टॉप स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी में से एक है।
Upstox में बड़े उद्योगपति जैसे रतन टाटा, टाइगर ग्लोबल ने भी अपने पैसे लगा रखे है। अभी तक Upstox के बारे में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है। इसमें अब लाखों लोगो ने अपने पैसे लगा रखे है।
Demat Account Kya Hai | Demat Account क्या है ?
Stock Market में निवेश करने के लिए सबसे पहले जिसकी आवशयकता होती है उसे Demat Account कहते है। Demat Account के जरिये ही शेयर को खरीद या बेच सकते है। आप अपने शेयर को Demat Account में ही रखते है। शेयर के IPO में इन्वेस्टमेंट के लिए भी Demat Account की आवशयकता होती है।
Free में Demat Account कैसे खोले | Upstox पर Demat Account कैसे Open करें
Demat Account के जरिये आप शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्टमेंट करते है। बहुत सी कंपनी Demat Account Open करने के पैसे लेती है। लेकिन आप Upstox पर फ्री में घर बैठे Demat Account Open कर सकते है। इसको ओपन करने के लिए कुछ डॉक्युमेंट की आवशयकता होती है। जिनको आप को ऑनलाइन ही जमा करना होता है।
Demat Account open करने के लिए किन Document की आवशयकता होती है।
- Aadhar Card
- Pan Card
- Address Proof : Driving Licence, Voter Id Card, बिजली का बिल ( कोई एक )
- Bank Detail : Passbook, Bank Statement, Cancel Check
- हस्ताक्षर : Signature की फोटो
Upstox पर Demat Account कैसे Open करें
उपस्टेक्स पर अकाउंट ओपन करने के लिए सभी डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल या स्कैन कॉपी अपने पास रखे। इससे आसानी रहती है। आप इनके फोटो खींचकर भी रख सकते है।
उपस्टेक्स पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1 :- इस लिंक पर क्लिक करें।
Create Account पर क्लिक करें।
अपना ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करें।
OTP से मोबाइल नंबर Verify करें।
Step 2 :- अपना पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ Enter करें फिर Next पर क्लिक करें।
Step 3:- पर्सनल इनफार्मेशन जैसे जेंडर , शादी की जानकारी और इनकम की डिटेल डाले।
अपनी ट्रेडिंग एक्सपीरियंस के साथ साथ अपने पिता का नाम और व्यवसाय की जानकारी डाले और Next पर क्लिक करें।
Step 4:- ट्रेडिंग परेफरेंस और अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें।
Step 5:- बैंक की डिटेल डाले और जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। बैंक डॉक्यूमेंट की कॉपी क्लियर होनी चाहिए। जिससे रिजेक्ट होने का खतरा नहीं रहे।
Step 6:- सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
Step 7:- यदि आप Commodity के लिए ट्रेडिंग करना चाहते है तो आप को इनकम डॉक्युमेंट भी अपलोड करने होंगे।
Step 8 :- Address Proof लिए आधार कार्ड या पहचान पत्र की दोनों तरफ की फोटो अपलोड करें।
Step 9:- पैन कार्ड और फोटो अपलोड करें।
Step 10:- इतना काम होने के बाद और सभी डॉक्यूमेंट के सही से अपलोड करने पर आप को फॉर्म सबमिट करना है। जैसे ही आप सिग्न इन पर क्लिक करते है आप को दो ऑप्शन मिलते है।
- E-Sign with Aadhar Card OTP
- I will Currier the Form
जिस व्यक्ति का अकाउंट बन रहा है यदि उसका आधार कार्ड फ़ोन नंबर से जुड़ा हुआ है तो आप पहले ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आप का अकाउंट तुरंत ओपन हो जायेगा। लेकिन यदि आप का आधार लिंक नहीं है तो आप को दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म को डाउनलोड करके Upstox के एड्रेस पर Send करें। इसमें थोड़ा टाइम लगता है।
फॉर्म को आप को नीचे दिए गए पते पर भेजना है।
RKSV Securities India Private Limited
Salasar Business Park,
Off 150 Feet Flyover Road,
Bhayandar West, Thane – 401101,
Maharashtra
इस प्रकार आप इस Process को फॉलो करके Upstox पर Demat Account Open कर सकते है और अपनी इनकम स्टार्ट कर सकते है।
Upstox से पैसे कैसे कमाए
Upstox से पैसे कमाना के लिए आप को इन्वेस्टमेंट करना होगा। यदि आप पहली बार ट्रेडिंग कर रहे है तो कम अमाउंट से शुरुआत करें। ट्रेडिंग में कभी कभी खतरा भी होता है। Upstox से पैसे कमाने का एक तरीका Refer and Earn का भी है। यदि आप का ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिंक डाल कर भी Earning कर सकते है। जितने लोग आप की लिंक पर क्लिक करके अकाउंट ओपन करेंगे उतनी इनकम आप की होगी।