0

Quora Partner Program क्या है?

दोस्तों, आप सब प्रश्न पूछने सम्बन्धी वेबसाइट करा के बारे में तो जानते होंगे या सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते है Quora पर आप को प्रश्न पूछने के पैसे मिलते है। यहाँ पर प्रश्न पूछ कर या जबाव देकर आप पैसे भी कमा सकते है। Quora Partner Program

Quora Partner Program क्या है?

Quora एक सवाल जवाब प्लेटफार्म है। यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने का साधन देख रहे है तो यह आप के लिए एक अच्छा माध्यम साबित हो सकता है। इस लेख के माध्यम से हम Quora Partner Program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

Quora Partner Program क्या है?

क्वोरा पर समय व्यतीत करना बहुत से लोगों को पसंद होता है। वे कई घंटे अपने सवालों के जवाब इस पर पढ़ते है। बहुत से लोग उस पर सवालों का जवाब देते है और बहुत से सवाल पूछना पसंद करते है।

दोस्तों, ये सब करते हुए यदि आप को पैसे भी मिल जाये तो कैसा होगा। जी, हाँ क्वोरा इन सब के आप को पैसे भी देता है। लेकिन उसके लिए आप को क्वोरा की कंडीशन को पूरा करना होता है।

यदि हम आसान शब्दों में कहें तो यदि आप को लिखना और पढ़ना के साथ साथ प्रश्न पूछना अच्छा लगता है तो क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम से आप जुड़ सकते है।

क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे क्वोरा उपयोग कर्ताओ को पार्टनर के रूप में शामिल करता है और इनकम में से कुछ हिस्सा उनको प्रदान करता है। लेकिन इसके लिए आप को क्वोरा पर नियमित होना आवश्यक है तथा उसकी हर गतिविधि का हिस्सा होना जरुरी है।

Quora Partner Program से कैसे जुड़ें ?

दोस्तों, Quora Partner Program से आप खुद से नहीं जुड़ सकते। यह पूरी तरह से क्वोरा पर निर्भर है। इससे जुड़ने के लिए क्वोरा की तरफ से आप को निमंत्रण प्राप्त होता है। इसके लिए आप को क्वोरा की कुछ शर्तो को पूरा करना होता है। आइये जानते है उन शर्तो के बारे में।

क्वोरा पर आप जितना अधिक समय व्यतीत करंगे उतने ही ज्यादा आप को क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम के लिए निमंत्रण मिलने की सम्भावना है।

क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम का निमंत्रण प्राप्त करने के लिए आप को क्वोरा की हर गतिविधि में भाग लेना आवश्यक है। जैसे प्रश्न पूछना, जबाव देना, अपवोट करना और लेख को पढ़ना बहुत जरुरी है।

यदि आप को ऐसे प्रश्न दिखे जो पढ़ने में अच्छे ना हो या एडल्ट हो तो उनकी रिपोर्ट करनी चाहिए।

इन सब कामो को क्वोरा की टीम देखती रहती है। आप की हर एक्टिविटी रिकॉर्ड होती है। इसलिए जब क्वोरा को लगता है की आप इन सब कामो को अच्छे तरीके से कर रहे है तो वो आप को निमंत्रण भेजता है।

जिसको स्वीकार करने पर आप क्वोरा के पार्टनर बन जाते है और इसके बाद आप को इन सब कामो के पैसे मिलते है।

दोस्तों, इस प्रक्रिया का अनुसरण करके आप क्वोरा से पैसे कमा सकते है। धयान रहे क्वोरा पर आप खुद से नहीं जुड़ सकते उसके लिए क्वोरा की तरफ से निमंत्रण आना आवश्यक है।

इस लेख से हमने क्या सीखा

दोस्तों, इस प्रकार आप ने इस लेख के माध्यम से क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद करता हूँ इस लेख को पढ़ने के बाद आप को क्वोरा से सम्बंधित सभी प्रशनो के जवाब मिल गए होंगें। इस लेख को शेयर अवश्य करें।

हिंदी दुनिया पर आने के लिए आप को बहुत बहुत धन्यवाद।

hindiduniyaa

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *